अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने दी अंतिम विदाई-
देवरिया। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में चल रहे नक्सल ऑपरेशन के दौरान CRPF की कोबरा 209 बटालियन के जवान संदीप कुमार (28) ड्यूटी के दौरान कोबरा सांप के डसने से शहीद हो गये। इलाज के भरसक पूरे प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस हृदयविदारक घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन है और उनके पैतृक गांव करौता (थाना मईल, जनपद देवरिया) में मातम का माहौल है।
शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह विशेष विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट लाया गया, जहाँ सेना, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुँचा, हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनसैलाब ने “संदीप अमर रहें, भारत माता की जय” के नारों के बीच अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान श्रद्धांजलि देने वालों में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, CRPF IG अनिल कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। IG अनिल कुमार भावुक होकर बोले – “संदीप जैसे वीर साथियों की शहादत को CRPF कभी नहीं भुला पायेगा।”
ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में CRPF में भर्ती हुए संदीप कुमार का सपना बचपन से ही देश सेवा करना था। महज़ तीन वर्षों की सेवा में ही उन्होंने अपनी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। आज उनका बलिदान यह संदेश देता है कि राष्ट्र की रक्षा केवल गोलियों से नहीं, बल्कि हर परिस्थिति का डटकर सामना करते हुए होती है।