प्रवासी मदद फाउंडेशन ने गरीब के पुत्री की शादी में किया मदद :-


आग लगने से सारा सामान जलकर हो गया था राख-

   ग्राम स्वराज्य(हिन्दी दैनिक) 

पडरौना(कुशीनगर)।नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कलवारी पट्टी गांव मे प्रवासी मदद फाउंडेशन संस्था द्वारा गांव की जरूरतमंद बेटी की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा पैसे एकत्रित कर गांव की बेटी की शादी के लिए बेड, सिंगारदानी,अलमारी,कुर्सी,मेज, पंखा ,साड़ी सहित रोजमर्रा के अनेक अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया गया। जिसे देखकर बेटी सहित उसके परिवार के सदस्यों के आंखों मे आंसू आ गये।नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कलवारी पट्टी गांव मे रमाकांत गौड़ की पुत्री सोनी की शादी इसी 18 अप्रैल को महराजगंज जनपद के घुघुली खास निवासी कुपाल पुत्र तुफानी से होनी थी। पिता ने अपनी लाडली बेटी के लिए जेवरात,बर्तन,कीमती साड़ियां व फर्नीचर की समाग्रियां तथा बारातियों के सत्कार और भोजन के लिए कुछ सामान भी खरीद कर घर में रख दिया था।
 
  संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मदद की गई सामग्री

तीन अप्रैल को पड़ोस के एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी से झोपडी मे आग लग गई,और पलक झपकते ही आग ने पूरे
 घर को अपने आगोश में ले लिया, जिसमें सारा सामान उनकी आंखों के सामने ही जलकर राख हो गया और वे कुछ नहीं कर सके। शादी की चिंता को लेकर रमाकांत काफी परेशान थे।जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर प्रवासी मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश कुमार,राजन विश्वकर्मा,अरविंद यादव,संदीप मिश्र,प्रदीप पांडेय, बबलू,विजय 
मद्देशिया,बृजेश कुमार,सर्वेश्वर सिंह,वीरु,जावेद,अनुपम, अजय,शिवम,जीतू,विष्णु, दिलीप गौड़, प्रभाकर,आलोक,
अरशद, पंकज गुप्ता डिंपल जायसवाल, आशुतोष रौनियार,गौरव मिश्रा, अजय जायसवाल,रजनीश ओझा, अमित श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों ने बेटी की शादी का बीड़ा उठाया।


बुधवार शाम को संस्था के पदाधिकारियों ने रमाकांत के घर पहुचकर बेड,श्रृंगारदानी, अलमारी,कु्र्सी,मेज,
पंखा,साड़ी सहित रोजमर्रा के अनेक सामान उपहार स्वरूप दिये।जिसे पाकर पीड़ित परिवार के आंखों मे आंसू आ गये। क्षेत्र मे संस्था द्वारा इस तरह की सराहनीय कार्य को देखते हुए काफी प्रशांसा रही है।वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश ने बताया कि अब तक संस्था द्वारा इस तरह का कई निर्धन कन्याओं की शादी मे सहयोग किया जा चुका है।जब भी संस्था के लोगों तक इस तरह की सूचना मिलती है तो संस्था के सभी सहयोगियों द्वारा त्वरित सहयोग किया जाता है।
और नया पुराने