महराजगंज। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ / अवैध शराब बिक्री, तस्करी के दृष्टिगत नेपाल बार्डर क्षेत्र में की जा रही चेकिंग व सतर्कता के दौरान 17 अप्रैल 2024 को समय 23.40 बजे मुखबिर की सूचना पर SSB रोड पर SSB कैम्प मोड से पहले नहर पुलिया बहद ग्राम सेवतरी टोला परसा से थाना परसामलिक पुलिस टीम, स्वाट टीम, एसओजी टीम व SSB की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही मे अभियुक्त सत्यम मद्धेशिया पुत्र संजय मद्धेशिया निवासी जगन्नाथपुर टोला परसुरामपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष के पास से दो पालीथीन में 140 ग्राम हेरोइन (भूरा पदार्थ ) व आशीष पासवान पुत्र महेन्द्र पासवान निवासी जगन्नाथपुर टोला पण्डितपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जे से एक पालीथीन में 60 ग्राम हेरोईन( भूरा पदार्थ) कुल 200 ग्राम हेरोइन ( भूरा पदार्थ) व दो अदद एन्ड्राएड मोबाईल फोन, 480 भारतीय रुपये नगद व बाईक संख्या UP56AN7842 पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं इस सम्बन्ध में थाना परसामलिक पर मु0अ0सं0 72/ 2024 8/22/23 NDPS ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
आपको बताते चलें कि उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी SSB रोड पर SSB कैम्प मोड से पहले नहर पुलिया बहद ग्राम सेवतरी टोला परसा में हुई है।उक्त हेरोइन की बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रिन्स कुमार,उ0नि0 अमित कुमार सिंह ( चौकी प्रभारी सेवतरी) उ0नि0 आदर्श सिंह, हे0का0 अमरजीत कुमार, का0 विकास यादव ( चौकी), का0 अनिल यादव,, का0 विकास यादव, का0 उज्जवल दीक्षित व SSB टीम में SSB 22BN के AC सफवान एन, SI जीडी समरजीत सिन्हा, CT जीडी अरुण कुमार भारती, CT जीडी सोमरा केरकेट्टा तथा एसओजी टीम के प्रभारी महेन्द्र यादव, हे0का0 कुतुबद्दीन, हे0का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी, का0 हृदयराम यादव जबकि स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह मय हमराह, का0 राजवीर पाठक, का0 दीपक सिंह, कां0 राजीव यादव मौजूद रहे। जिनके संयुक्त प्रयास से उक्त तस्करों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया गया। उक्त जानकारी महराजगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।