इजरायल का बदला: ईरान पर कर दिया अटैक, मिसाइल हमले के बाद हालात और खराब :-

                 सुनी गईं जबरदस्त धमाकों की आवाज


     ग्राम स्वराज्य (हिन्दी दैनिक) 

नई दिल्ली :- इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइलों से हमला किया है. कहा जा रहा है कि ईरान के परमाणु प्लांट पर भी मिसाइल गिरी है।

 ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरान के इसाफहान शहर के एयरपोर्ट पर भी धमाके की आवाज सुनी गई है. इस शहर में कई न्यूक्लियर प्लांट हैं। ईरान का सबसे बड़ा यूरेनियम प्रोग्राम भी इसी जह से चल रहा है. इन धमाकों के बाद कई फ्लाइटों को डाइवर्ट किया गया। 
और नया पुराने