कुशीनगर की नौशीन ने यूपीएससी में प्राप्त की 9वीं रैंक-
गोरखपुर। सिविल सर्विस परीक्षा का आज अंतिम परिणाम घोषित किया गया। गोरखपुर में तैनात दो अधिकारी सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित किए गए हैं। वीडियो भरोहीया रूपम सिंह 755 रैंक प्राप्त कर आईएएस अधिकारी बनी। मूलतः वह प्रतापगढ़ की निवासी हैं। रूपम सिंह के सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित होने पर शुभचिंतकों माता-पिता तथा गोरखपुर में तैनात ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारियों ने रूपम सिंह को बधाई दी है।
वहीं कुशीनगर की नौशीन ने यूपीएससी में 9 वीं रैंक प्राप्त किया है। नौशीन ने नौवीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। नौशीन के पिता आकाशवाणी गोरखपुर में कार्यरत हैं। पिता अब्दुल कयूम तमकुहीराज के पिपरा कनक निवासी हैं। नौशीन के परिवार में खुशी का माहौल है।