स्काउट प्रशिक्षण से होता है बच्चों का मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास- दिलीप मिश्रा


गोरखपुर। गोला विकास खण्ड के यू एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल नेवादा झुमिला गोला में  भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के  प्रबंधक  दिलीप मिश्रा के द्वारा स्काउट ध्वजारोहण कर किया गया। प्रबंधक  दिलीप मिश्रा  ने कहा कि ऐसे  प्रशिक्षण से बच्चों का मानसिक शारीरिक आध्यात्मिक चारित्रिक बौद्धिक रूप से विकास होता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र यादव ने कहा कि अनुशासन व्यक्ति को महान बनाता है। इसकी सिख विद्यार्थी जीवन से शुरू होती है इसलिए स्काउट इस अनुशासन क्रिया की पहली कड़ी है शिविर संचालक हिमालय वुड बैच राजू मौर्य ने स्काउटिंग गाइडिंग से संबंधित प्रथम दिवस के विषय की पूरी जानकारी दिया।इस अवसर पर रामअवध पाण्डेय, सतेन्द्र यादव, दिवाकर पाण्डेय, वीरेंद्र पाण्डेय ,सुरेन्द्र पासवान, रोशन पाण्डेय,

विनोद पाण्डेय, शिक्षक विकास निषाद ,सुधीर शुक्ला, अष्टभुजा मिश्रा अमित पाण्डेय सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाए व छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

और नया पुराने