गोरखपुर। गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन संस्था द्वारा आयोजित कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीत आशू, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। वितरण के दौरान विनय अग्रवाल, मैरेज हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष एस०ए० रहमान, क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया, कोतवाली प्रभारी विमलेश सिंह ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को माल्यार्पण करके किया गया। एसोसिएशन के संरक्षक अशोक गुप्ता ने कहा कि समाज के हित के लिए कार्य को करना ही प्रमुख सेवा है ऐसे कार्य सभी को करना चाहिए जिससे गरीब और असहाय लोगों को मदद मिल सके। कंबल वितरण कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को 1300 कंबल वितरण किया गया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पवन जालान, महामंत्री विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु जायसवाल, संगठन मंत्री आशीष मद्धेशिया, हनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरि कश्यप, दिनेश गुप्ता, शंभू जायसवाल, संजय जालान, सदस्य पवन शर्मा, मनीष अग्रहरि, काजी इनाम, इजहार खान, फरहान, ओवैस, राजू खान, संजय गर्ग, शेखू, सुमित गुप्ता, राशिद खान, विकास गुप्ता, अमन अग्रवाल, नारायण जालान, मनोज राकेश, चंदन गुप्ता, तेज प्रताप, सुशांत गुप्ता, रमेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।