गोरखपुर। अनीता देवी मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज सरदह झुमिला बाजार के प्रांगण में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता में सीनियर बॉयज का मुकाबला व्हाइट हाउस बनाम ब्लैक हाउस के मध्य खेला गया जिसमें ब्लैक हाउस की टीम विजय रही। गर्ल्स का फाइनल मुकाबला येलो हाउस बनाम रेड हाउस के मध्य खेला गया जिसमें येलो हाउस विजय रही। पिछले एक हफ्ते से चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता में छोटे बच्चों का 50 मीटर दौड़ जलेबी रेस बुक बैलेंस म्यूजिकल चेयर लेमन स्पून रेस खेला गया।जिसमें 50 मीटर दौड़ में आफरीन, शशांक मौर्य बुक बैलेंस में आयुषी जलेबी रेस में श्रुति बुक बैलेंस में कृतिका प्रथम स्थान प्राप्त की। सौ मीटर दौड़ में जूनियर गर्ल्स में कृतिका यादव, आरुषि यादव,अंशिका यादव प्रथम रहीं। ब्वॉयज में कृष्ण कुमार प्रथम रहे। सीनियर गर्ल्स में 100 मीटर दौड़ में निशा राजभर प्रथम सीनियर ब्वॉयज में सत्यम यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर गर्ल्स खो खो टीम में येलो टीम विजय रही है।गर्ल्स रस्सा कसी में ब्लू टीम विजई रही। जूनियर कबड्डी में व्हाइट हाउस की टीम विजयी रही । लिटील गर्ल्स कबड्डी मे येलो हाऊस विजयी रही।वॉटर फिलिंग कंपटीशन में ब्लू हाउस विजयी रही। सीनियर बॉयज रस्सा कसी में ब्लैक हाउस विजयी रहा। क्रिकेट एवम वॉलीबॉल मे व्हाइट हाउस विजायी रहा।विजेता एवम उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहना कर एवं शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सेंट्रल एकेडमी के निदेशक एवम वरिष्ट भाजपा नेता सृंजय मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है। खेल से बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास होता है यह शिक्षा का महत्वपूर्ण भाग है। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में एक जुटता का संदेश देता है और मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के प्रबंधक पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीराम यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलाकर मौर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास कुमार, प्रधान दीनानाथ यादव, आनंद यादव, जिला पंचायत सदस्य बालचन्द सोनकर, अवधेश चौरसिया, देवेश निषाद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोला रामसिंगार चौरसिया, जयनाथ कन्नौजिया, आकाश यादव, विकाश यादव, ज़विशाल यादव, चन्द्र भूषण यादव, इन्दु प्रकाश दूबे, अनिल राय, बंशी धर दूबे, सूवेदार आनन्द कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद राय ,अनन्त राव, अमित यादव ,अमित नायक, शिवप्रजापति विनोद मौर्य, बन्दना मिश्रा ,प्रिया तिवारी, ममता गुप्ता, मोनिका पाण्डेय, कंचन गुप्ता, सुमन ,बवली यादव, सरोज सिंह, नीलू, नेहा, पिंकी यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।