*त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में कर रही है भ्रमण
गोरखपुर। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के आदेश व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के पर्यवेक्षण में शाहपुर थाना प्रभारी शशि भूषण राय और कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने नवरात्रि त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए क्षेत्र में मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस कर्मियों ने हूटर बजाकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान मूर्ति पंडालो का भी पुलिस ने भ्रमण किया गया।
त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है एसएसपी के आदेश पर प्रत्येक पूजा पंडालो के लिए एक नोडल अधिकारी भी बनाया गया है जो सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह बनाए हुए हैं इसके साथ ही पुलिस अराजक तत्व पर निगाह बनाए हुए हैं। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले से पुलिस सख्ती से निपट रही है।
Tags:
Gorakhpur News