इजरायल और हमास के बीच जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इजरायल युद्ध में बढ़त बनाते जा रहा है. इजरायल पहले जहां गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को अपना निशाना बना रहा था, अब उसने वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं.
कल इजरायल की सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद के अंडरग्राउंड एरिया पर हवाई हमला किया, जिसमें कथित तौर पर एक आतंकवादी सेल था. फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें अब तक इजरायल के 1,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है 5 हजार के करीब घायल है. वहीं हमास के लड़ाकों ने लगभग 215 लोगों को बंधक बनाकर रखे हुए हैं.
फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजरायली हवाई हमले की वजह से अब तक 4651 लोग मारे गए हैं और 14,245 से अधिक घायल हुए हैं. इजरायल की सेना ने युद्ध के अगले चरण में गाजा पट्टी में बमबारी बढ़ाने का मूड बना लिया है. वो लगातार मौकों पर हमास के ठिकानों पर हमला जारी हुए है, क्योंकि इसके बाद इजरायली सेना जमीनी हमला करने का प्लान कर रही है. इजरायल के तरफ से फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास को ध्वस्त करने के लिए एक बड़ा जमीनी हमला शुरू करने की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है.
इसी बीच रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीनियों का कहना है कि उन्हें उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जाने के लिए इजरायल की सेना से नई चेतावनी मिली हैं. उन्हें इजरायली सेना ने कहा है कि अगर वो वहीं रुके रहे तो उन्हें आतंकवादी संगठन के प्रति सहानुभूति रखने वालों के रूप में माना जाएगा.
Tags:
World News