सोशल मीडिया पर शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले को पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर। सोशल मीडिया पर एक बार फिर असलहे के साथ वीडियो वायरल कर रंगबाजी का मामला सामने आया था। बुधवार को सोशल मीडिया पर सब जिला रहेला अपने गुरूर में बाकी रंगदारी चलेला गोरखपुर में, गाने के साथ वीडियो को वायरल किया गया था। देर रात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया कर लिया। सभी आरोपी रामगढ़ताल इलाके के थे। 

पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई प्रेस वार्ता कर बताया कि नंदू निषाद नाम के युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो वायरल किया था। थाना प्रभारी रामगढ़ताल संजय कुमार सिंह नेतृत्व में, उ0नि0 कमलेश कुमार यादव चौकी प्रभारी आजादनगर, रवि सेन यादव चिड़ियाघर चौकी प्रभारी,का0 विनित सिंह मय पुलिस टीम द्वारा सुधीर कुमार साहनी पुत्र स्व0 रामइन्द्र साहनी निवासी भागलपुर लहसड़ी थाना रामगढताल, राजू प्रसाद निषाद पुत्र हीरालाल निषाद निवासी चिरिया थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।

वायरल वीडियो में135 बोर राइफल व डीबीबीएल 12 बोर का प्रदर्शन किया गया है, जो सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना अपने दोनो शस्त्रों का प्रयोग कर अनुज्ञप्ति के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर किया गया कार्यवाही।
और नया पुराने