अब यूपी के गांव-गांव तक पहुंचेगी बसें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गांव गांव तक पहुंचेगी अब रोडवेज की बसें।

परिवहन मंत्री ने 25 अक्टूबर तक मांगे नए मार्गों के प्रस्ताव

सात दशक बाद नए रूटों का किया जा रहा चयन

महत्वपूर्ण और बड़े ग्रामीण गांव को भी बस सुविधा से जोड़ा जाएगा

बस के बेड़े में मौजूद 50% बसे डिपो से मुख्यालय के करीब 50 किलोमीटर के अंतर्गत चलाई जाएंगी बसें

ग्रामीण मार्गों के चयन के बाद अवैध बसों पर लगेगी लगाम

प्रदेश में 17729 किलोमीटर लंबी बस सेवाओं को संचालित किया जा रहा 

जो की कुल मार्गों का मात्र 6.78 है

428 नए मार्गों का होगा चयन 25 अक्टूबर तक आएंगे नए प्रस्ताव।
और नया पुराने