परंपरागत रूट से ही दुर्गा प्रतिमाओं का किया जाए विसर्जन: एसएसपी

गोरखपुर। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर आवश्यक बैठक की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परंपरागत रूप से ही मूर्ति विसर्जन बनाए गए कृत्रिम स्थान पर ही विसर्जित किया जाए। 

बैठक में प्रमुख रूप से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुमार सौरव, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, एसडीएम गोला रोहित मौर्य, एसडीएम कैंपियरगंज अमित जायसवाल, एसडीएम बांसगांव प्रदीप कुमार, एसडीएम खजनी राजू कुमार, एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह, एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा, उप जिला अधिकारी शिवम सिंह, सीओ कोतवाली अनुराग सिंह, सीओ चौरी चौरा योगेंद्र सिंह, सीओ ओंकार त्रिपुरारीी, सीएमओ आशुतोष दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
और नया पुराने