गोरखपुर । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। जंगल धूषण वापस लौट रही राज्यपाल की फ्लिट आने से से पहले दो बाइक सवार युवक पुलिस की लापरवाही से सड़क पर आ गए। जिसकी वजह से काफिले में चल रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
दोनों घायलों को इलाज के लिए बीआरडी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं, तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई। जिसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रूक गई। घटना पिपराइच इलाके के पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ की है।
Tags:
Gorakhpur News