गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी में इन दिनों चोरी जैसे मामले आम हो गए है। खजनी पुलिस चोरो पर क्यो इतनी मेहरबान हो गई है, कि चोर को पकड़ माल बरामद कर छोड़ रही है और मीडिया से परहेज कर रही है। जनता चोरों के आतंक से परेशान दहशत में जी रही है। वही जनता अगर सहयोग कर पुलिस तक चोर को दे रही हैं तो पुलिस रात में अपने पास रख कर सुबह छोड़ दे रही है। चोरी जैसे घटनाओ को लेकर पुलिस क्यो इस तरह निष्क्रिय है यह एक बड़ा सवाल है।
बताते चले खजनी थाना क्षेत्र उनवल में बीते दिन हुए चोरी के मामले में माल बरामद कर क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से चोर पकड़ा गया। उस चोर को पुलिस ने छोड़ दिया। उक्त चोर का आतंक इतना है की व्यक्ति अपने सामान को लेकर चिंतित है, वही पुलिस पूरी तरह शून्य है। मामले पर मामले आ रहे है पुलिस मौन है।
दूसरा मामला सरयां तिवारी के पास सिक्स लेन पर सरिया चोर को माल सहित बरामद कर आरोपी को छोड़ देने का मामला आया है। सवाल यह पैदा होता है कि पुलिस क्यो चोरी जैसे मामले को लेकर पूरी तरह निष्क्रिय है, जिससे चोरी के हौसले बुलंद है। अभी पिछले पांच दिन पहले महुआडॉबर चौकी क्षेत्र कन्दराई में वायरल हुई वीडियो में चोरो के गैंग का बेखौफ नजर देखा गया, जिसमे उक्त क्षेत्र के लोगों ने बताया हम लोगो ने कुछ दिन पहले पशु चोरो को दौड़ाया भी था, लेकिन उन पर पुलिस का कोई खौफ नही था।
इसी प्रकार कई मामले सामने आए परंतु पुलिस की पकड़ से दूर है। अगर जनता भी चोर को हवाले कर माल बरामद करवा रही तो पुलिस छोड़कर अपनी जेब गर्म कर रही हैं और चोर पियक्कड़ का बहाना लेकर उलझा रही है। बहरहाल चोर पियक्कड़ है तो चोरी के लिए स्वतंत्र है? आखिर स्थानीय पुलिस क्या साबित करना चाहती हैै यह समझ से परे है।
उक्त मामले को लेकर सीओ खजनी अंजनी पाण्डेय से पूछा गया तो उन्होंने मामले की जनकारी न होना व बाहर होना बताया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार से पूछा गया तो सन्तोष जनक उत्तर नही मिला, बिना कुछ जबाब दिए ही फोन काट दिया गया ।
Tags:
Gorakhpur News