गोरखपुर: प्रभारी SSP के निर्देशन में चला ऑपरेशन एंटी चियर्स

गोरखपुर। प्रभारी SSP कृष्ण विश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई। प्रभारी SSP ने चलाया ऑपरेशन एंटी चियर्स। पूरे जनपद में अभियान चला शराबियों पर की गई बड़ी कार्रवाई।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर कार्रवाई। 759 व्यक्तियों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई। शाहपुर, रामगढ़ और कैण्ट में की गई कार्रवाई।

गौरतलब है की गोरखपुर में कई ऐसे शराब पीने के अवैध अड्डे हैं जो पुलिस चौकियों से सटे हुए होने के बावजूद आज तक कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। जैसे कौवाबाग पुलिस चौकी से सटे हुए शराब की लाइसेंसी दुकानों पर अवैध रूप से गोरखपुर का सबसे बड़ा दारू पीने का अड्डा खुलेआम चलता है लेकिन बगल में बैठे कौवाबाग पुलिस चौकी के पुलिस वालों के कानों पर कभी जूं तक नहीं रेंगती।

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है की बिना पुलिस की मिलीभगत के कौवाबाग पुलिस चौकी के बगल में खुलेआम शराब का अड्डा नहीं चल सकता, पुलिस का महीना बंधा हुआ है इसलिए ये सब धड़ल्ले से चल रहा है।

यूं तो गोरखपुर के हर एरिया में नॉन वेज के होटलों से लेकर अंडे के ठेलों और गुमटियों की आड़ में अवैध मॉडल शॉप खुलेआम चलती हैं जिस पर आज तक कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। प्रभारी SSP कृष्ण विश्नोई के निर्देशन में चला यह अभियान सराहनीय है तथा ऐसे अभियान लगातार चलाए जाने की जरूरत है।
और नया पुराने