गोरखपुर। एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह को पीपीएस से आईपीएस की पदोन्नति होने पर एंटी करप्शन कोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश ओझा व राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अंकित कुमार ओझा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी दक्षिणी को सम्मानित कर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
संगठन के अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ईमानदार अधिकारियों को शासन द्वारा प्रोन्नति मिलने या अपने पद का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने वाले अधिकारियों को संगठन द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है। एंटी करप्शन कोर संगठन भी पुलिस विभाग की तरह अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य करती है।
इस दौरान मंडल उपप्रभारी देवानंद अग्रहरि, यशवंत सिंह, दिनेश यादव, डॉ. ऋषिकेश दुबे, कमलेश पांडेय, रफीउल्लाह अंसारी, शकील, प्रेम यादव आदि मौजूद थे।
Tags:
Gorakhpur News