भारतीय अपना समाज पार्टी की मासिक बैठक में पूर्वांचल राज्य की उठी मांग

गोरखपुर। दिनांक 10 सितंबर को भारतीय अपना समाज पार्टी की मासिक बैठक खजनी विधान सभा के अंतर्गत शाहपुर बाजार में संपन्न हुई। मासिक बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल तथा जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

बैठक में बढ़ती मंहगाई, प्रशासनिक तंत्र की निरंकुशता, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बदहाली पर जहां चिंता व्यक्त की गई वहीं उरुवा धुरियापार रोड तथा शाहपुर से शंकरपुर रोड की बदहाली पर चिंता प्रकट करते हुए अविलंब निर्माण कराए जाने की मांग की गई। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई की यदि क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण न कराया गया तो पार्टी धरना प्रदर्शन और चक्का जाम के लिए बाध्य होगी। 

बैठक में पूर्वांचल राज्य बनाने, पुरानी पेंशन बहाली, सभी चिट फंड कंपनियों में डूबे जनता के पैसे वापस दिलाने, सहारा पीड़ितों का पूर्ण भुगतान करने, वरिष्ठ नागरिकों का रेलवे कोटा बहाल करने, प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों की लूट पर लगाम लगाने तथा वन नेशन वन इलेक्शन की मांग भी की गई।

इस बैठक को मुख्य रूप से भारतीय अपना समाज पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष चिंतामणि पांडेय, गोरखपुर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह तथा महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह ने संबोधित किया।

इस अवसर पर रामावतार जैसवाल, विक्की पटवा, राजेंद्र पटवा, रोशन श्रीवास्तव, पावा यादव, लखेन्द्र सिंह, अशोक पांडे, कमलेश गुप्ता, निरंजन सिंह, महेंद्र दास जी महाराज, अतुल सिंह, इंद्रजीत शाही, सतीश शाही, अनूप श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, बलदाऊ दुबे सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने