माउंट लिट्रा जी स्कूल में नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर आयोजित किया गया

गोरखपुर| आभास डेन्टल क्लिनिक, बुद्ध विहार पार्ट ए शापिंग काम्प्लेक्स, तारामंडल द्वारा माउंट लिटेरा जी स्कूल नियर स्टेट बैंक रीजनल आफिस तारामण्डल में नि:शुल्क दन्त एवं मुख परीक्षण तथा दवा वितरण शिविर लगाया गया | 

क्लिनिक के निदेशक डाॅ नितिन मिश्र ने बताया कि लगभग 450 बच्चों की जांच की गई तथा ब्रशिंग टेक्निक और दांतों के रखरखाव के बारे में अवगत कराया गया | 

इस अवसर पर डॉ अमरेश्वर दूबे, डॉ बीना यादव तथा स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे |

और नया पुराने