गोरखपुर। गोरखपुर से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन गोरखपुर जंक्शन से रवाना किए और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किए।
इस दौरान राजपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी मोहद्दीपुर, गोलघर, रेती होते हुए गीताप्रेस पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर 68 जगहों पर नागरिकोंं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कियाा। मोदी ने भी हाथ हिलाकर स्वागत किया। उस वक्त गाड़ी भी स्लो हो चुकी थी। मोदी लोगों के पास तक पहुंच गए थेे, गाड़ी में से उन्होंने हाथ हिलाकर सब का आभार किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने पुष्पों की वर्षा भी की। प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच देखकर लोग अभिभूत हो गए। मोदी योगी के नारों से वातावरण गुंजनमय हो गया था।