गोरखपुर। "जनता ही सर्वोपरि" इस मोटो पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 विजय कुमार के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा आज कैन्ट थाने का भ्रमण किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी का पुलिस जन द्वारा सर्वप्रथम खड़े होकर अभिवादन किया जाएगा। अभिवादन महिला आरक्षी या उनके उपलब्ध न होने पर पुरूष आरक्षी द्वारा किया जाएगा। अभिवादन फाइव स्टार होटलों की तरह किया जाए। इसके बाद फरियादी को थाना प्रभारी के कक्ष में बैठाया जाएगा और सत्कार पूर्वक उनको जलपान कराकर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। हर आम फरियादी को खास की तरह तरजीह पुलिस द्वारा दी जाएगी। जिससे मित्र पुलिस की अवधारणा को साकार किया जा सके। फरियादियों का अभिवादन / सत्कार किये जाने वाला प्रदेश का पहला थाना गोरखपुर जनपद का कैन्ट थाना बना।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कैन्ट प्र0नि0 कैन्ट और चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा जोन के समस्त थानों को इस प्रकार कार्यवाही किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
Tags:
Gorakhpur News