पत्रकार समन्वय समिति द्वारा आयोजित की जा रही साइक्लोथोन साइकिल रेस प्रतियोगिता

गोरखपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ द्वारा लोगों को पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹7 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति को ₹5 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 

उक्त आशय की सूचना संगठन के छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार मनविंदर सिंह के माध्यम से खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी मुक्तिनाथ उपाध्याय ने देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त क्रम से वरियता में आए 10 प्रतिभागियों को पांच ₹5-5 सौ नगद प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे। शेष प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इसकी शुरुआत 16 जुलाई रविवार को प्रातः 6 भिलाई के सिविल सेंटर के प्रगति भवन से आरंभ होगी और 20 किलोमीटर रेस का समापन फिर वही होगा जहां से आरंभ किया गया था। इसके लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है। आरंभ एवम समापन के समय ब्लाइंड बच्चों का संस्कृतिक कार्यक्रम होगा जो उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित होगा। 
उन्होंने आगे बताया कि अभी हाल ही में संगठन की राज्य इकाई द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सीमित ओवरों का चार दिवसीय डे नाईट क्रिकेट का महासंग्राम आयोजित किया गया था।
और नया पुराने