गोरखपुर। विभिन्न पत्रकार एवं साहित्यकार संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे चित्रकूट निवासी रामपाल त्रिपाठी पर हुए जानलेवा हमले की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ द्वारा कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हमलावरों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञातव्य हो कि श्री रामपाल त्रिपाठी जब अपने घर आ रहे थे तो पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने गुण्डों द्वारा मानिकपुर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर उन पर रंजिशन हमला बोलवा दिया गया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 147, 323, 504, 506 व 120 बी के तहत हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आईजी प्रयागराज, डीआईजी बाँदा को ट्वीट करके मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाया जाए और रामपाल त्रिपाठी को पुलिस सुरक्षा दी जाए।
Tags:
UP News