गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 21 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से माननीय जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में एवं अपर जनपद न्यायाधीश-द्वितीय/नोडल अधिकारी,जय प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इस बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश-द्वितीय/नोडल अधिकारी,जय प्रकाश के साथ ही साथ रामकृपाल,अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहें। अपर जनपद न्यायाधीश-द्वितीय/नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया।
उक्त लोक में अधिकाधिक वादों का निस्तारण किये जाने हेतु आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित बैंक अधिकारियों को उक्त लोक अदालत का व्यापक स्तर पर ग्रामीण अंचलों में भी प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आम जनमानस अपने वादा का उक्त लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कर, लाभान्वित हो सके।
Tags:
Gorakhpur News