गोरखपुर। आज दिनांक 9 मई 2023 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप का 483 वां जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह एवं संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष वीरांगना प्रकोष्ठ श्रीमती अर्चना सिंह एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ श्री संतोष कुमार सिंह रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ में महाराजा उदय सिंह एवं माता रानी जीवंत कुंवर के घर 9 मई 1540 को हुआ था। उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया। मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने और अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगलों से संघर्ष करते रहे।
अकबर का कहना था कि महाराणा प्रताप हमारी अधीनता स्वीकार कर लें तो हम उनके राज्य की तरफ नहीं देखेंगे परंतु महाराणा प्रताप ने अधीनता स्वीकार न कर अपने राज्य एवं सर्व समाज की रक्षा के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे, उन्होंने जंगलों में घास की रोटी खाई, सरिता का पानी पिया और पत्थरों पर सो करके अपने देशभक्ति की मिसाल कायम की।
वह क्षत्रिय समाज ही नहीं सर्व समाज के लिए पूजनीय हैं। मेवाड़ के आदिवासी भील उन्हें अपना बेटा मानते थे। महाराणा प्रताप के देहांत पर अकबर भी रो पड़ा था l ऐसे वीर सम्राट, शूरवीर, राष्ट्र गौरव, पराक्रमी, साहसी, राष्ट्रभक्त को देश शत-शत नमन करता है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी आलोक सिंह बिसेन, मंडल अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, मंडल अध्यक्ष वीरांगना प्रकोष्ठ अनीता सिंह, महामंत्री पीयूष प्रताप सिंह, मंत्री डॉ. महेश्वर सिंह, जिला मंत्री रतन शाही, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, डॉ. सत्यपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- वीर योद्धा महाराणा प्रताप की कहानी
Tags:
Gorakhpur News