प्रवासी भारतीय मदद समूह निस्वार्थ संस्था के प्रदीप पांडेय द्वारा दुबई में फंसे युवक की मदद

'नर सेवा ही नारायण सेवा' के तहत दुबई मे फंसे तमकुही राज के युवक राजन कुमार से प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ संस्था के प्रतिनिधि श्री प्रदीप पांडेय ने मुलाकात कर उसे भोजन सामग्री के साथ आर्थिक मदद भी किया।

बता दें कि प्रवासी भारतीय मदद समूह निस्वार्थ संस्था के प्रयास से भारतीय दूतावास ने पीड़ित युवक की हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। आशा है की जल्द ही पीड़ित युवक राजन कुमार की वतन वापसी होगी।


और नया पुराने