देवरिया: देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन चेकिंग के दौरान यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद पर किन्नरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि निरीक्षक को जान बचाकर भागना पड़ा। मौके पर मौजूद आमजन और वेंडरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचायी।
जानकारी के अनुसार, यात्रियों ने शिकायत की थी कि देर रात किन्नर आम यात्रियों और वेंडरों से जबरन वसूली और उत्पीड़न कर रहे हैं। इसी पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने किन्नरों को चेतावनी दी कि स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को परेशान न करें। इस चेतावनी से नाराज किन्नरों ने अचानक हमला बोल दिया। देखते ही देखते कई किन्नर जुट गये और उन्होंने लाठी-डंडों से आरपीएफ प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
अचानक हुए हमले से स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी। आमजन और वेंडरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर निरीक्षक को सुरक्षित निकाला। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस खबर की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इस घटना से यात्रियों में भय और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित किन्नरों की पहचान कर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।