व्यापारी दिवस व सम्मान समारोह में व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता, अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत:-
कुशीनगर। नगर के श्याम अतिथि भवन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 32वां स्थापना दिवस व व्यापारी सम्मान समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम सात बजे हुई और देर रात तक चलता रहा। इस दौरान पूरा व्यापारी समाज एकजुट दिखा।
समारोह में अतिथियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों, अंगवस्त्र और बैज लगाकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री देवी जायसवाल, विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष (बुलबुल) जायसवाल, जीएसटी डिप्टी कमिश्नर विकास विक्रम सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर कुमार अमित, फूड विभाग के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार राय और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सागर सहित कई गणमान्य शामिल हुए।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री व जिला अध्यक्ष सचिन चौरसिया ने अपने संबोधन में 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जैसे श्रम दिवस, शिक्षक दिवस और बाल दिवस मनाया जाता है, वैसे ही व्यापारी दिवस भी राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया। संगठन द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ गठन और भामाशाह जयंती पर व्यापारी कल्याण दिवस जैसे कार्यों का भी उल्लेख किया।
समारोह में मुख्य अतिथि कुंवर आरपीएन सिंह को व्यापारी समाज ने 51 किलो की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री देवी व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल सहित अन्य अतिथियों को भी भव्य सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारी अजय गुप्ता (हीरो), सतीश जिंदल, मीनू जिंदल, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, सुशील टीबड़वाल, विकास कुमार गोल्डी, रविंद्र कुमार जायसवाल, दीपक जायसवाल, डॉक्टर संजीव सुमन, डॉक्टर गिरजेश जायसवाल, डॉक्टर राजू मिश्रा, डॉक्टर संदीप अरुण, डॉक्टर देवशरण सिंह सहित मीडिया जगत से जुड़े पत्रकारों व समाज में विशेष योगदान देने वालों को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि आरपीएन सिंह ने कहा कि व्यापारी समाज राष्ट्र की प्रगति का आधार है, सरकार हमेशा उनके हितों की रक्षा करती रही है और आगे भी करती रहेगी। विधायक मनीष जायसवाल ने व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया, जबकि प्रदीप जायसवाल ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
समारोह में संगठन के संरक्षक कैलाश चहरिया, युवा जिला अध्यक्ष विपिन जायसवाल, महामंत्री आशीष खेतान, नगर अध्यक्ष अक्षय स्वर्णकार, संगठन मंत्री अभय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में व्यापारी समाज का उत्साह और एकजुटता देखते ही बन रही थी।