बिग ब्रेकिंग - स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर तोड़फोड़, फायरिंग का भी आरोप :-

          ग्राम स्वराज्य (हिन्दी दैनिक) 

 कुशीनगर। स्वामी प्रसाद मौर्य के कसया स्थित कार्यालय पर तोड़फोड़, फायरिंग का भी आरोप, 
हंगामा मचाते हुए अराजक तत्वों ने कार व केबिन के शीशे को किया क्षतिग्रस्त, कार्यालय में लगे पोस्टर्स को भी नहीं बख्शा । 

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गाली - गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने तथा फायरिंग करने का आरोप । 

स्वामी प्रसाद मौर्य के कसया स्थित कार्यालय प्रभारी गुलाबचंद मौर्य के अलावा आजाद सामाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने भी कसया कोतवाली में तहरीर देकर की है कार्रवाई करने की मांग।

 
शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुशीनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस घटना को बताया है भाजपा का जंगलराज 

स्वामी प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा अपनी हार से घबराई हुई है, ऐसी घटनाओं से हम बाबा साहब के अनुयायी डरने वाले नहीं हैं।
और नया पुराने