सोनौली :- भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर पुलिस एसएसबी व इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही एक इंडोनेशिया की रहने वाली महिला को हिरासत में लिया।गुरुवार को नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही एक विदेशी महिला को जांच के दौरान हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोनौली बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नेपाल से भारत में घुसपैठ करते हुए एक महिला को पकड़ कर उसके पास से फर्जी पहचान पत्र व कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
पकड़ी गई विदेशी महिला इंडोनेशिया की रहने वाली बताई जा रही है। विदेशी महिला पिछले कई वर्षों से नेपाल में रहती थी और वह भारत में बिना इमीग्रेशन के अनुमति से ही प्रवेश कर गई,जिसको एसएसबी के जवानों ने पड़कर इमिग्रेशन विभाग को सौंप दिया। महिला के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। महिला मुंबई जाने के फिराक में थी। सुरक्षा एजेंटीयों द्वारा पूछताछ की जा रही है।