MrJazsohanisharma

खाकी का मिला साथ तो मुस्कुरा दिया बचपन

गोरखपुर । तारीफ तब है जब दीपावली की खुशियों के साथ दीयों की रौशनी उन तक भी पहुंचे जो वंचित हैं, कमज़ोर हैं। कुछ ऐसी ही चमक उन चेहरों पर देखने को मिली जो हमेशा उदासी में डूबे रहते थे। मौका था दीपावली के अवसर पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा रोबिनहुड आर्मी एन.जी.ओ. संस्था से संबंधित गरीब व असहाय बच्चों का शहर के रंगरेजा होटल में जन्मदिन मनाने का । 

खाकी का साथ जब इन बच्चों को मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। केक काटा गया और फिर सभी बच्चों को उपहार भी दिया गया। इसके बाद बच्चों ने एसपी सिटी के साथ बैठ कर भोजन किया ।
और नया पुराने