गोरखपुर। नगर बस यात्रियों का सफर और स्मार्ट होने जा रहा है। नगर बस प्रबंधन यात्रियों की सहूलियत के लिए स्मार्ट कार्ड जारी कर रहा है। यूपी के शहरों में आवागमन करने वाले लोग छात्र, व्यवसायी, नौकरीपेशा आदि के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्री लोग एक ही कार्ड से गोरखपुर सहित यूपी के किसी भी शहर में इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही दीपावली के बाद वन यूपी वन कार्ड लागू हो जाएगा। इसके लिए यात्रियों को पहली बार सौ रुपये देकर सालभर के लिए पंजीयन कराना होगा।
यात्रियों को किराए में दस फीसद की राहत मिलेगी। यानी कुल किराए का सद प्रतिशत किराये में कम होगा।अभी तक विभाग की ओर से मैनुअल एमएसटी जारी होती थी। इससे लोग मनमाने तरीके से जहां चाहें वहीं की यात्रा करते थे। अब इस पर रोक लगेगी।जल्द ही आगे दो अन्य तरह की व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी।
यात्री किसी भी सिटी बस में वन यूपी वन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी सिटी बस में परिचालक के माध्यम से ₹100 देकर यह कार्ड प्राप्त कर सकते है तथा भविष्य में रिचार्ज भी सिटी बस के किसी भी परिचालक से करवाया जा सकता है।सिटी बस के नोडल अधिकारी महेश चंद्र लाल श्रीवास्तव ने बताया कि सिटी बस में सभी सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए टॉप कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है जिसमें न्यूनतम ₹100 का रिचार्ज करना है इस कार्ड से यात्री छात्र, नौकरीपेशा, व्यवसाय करने वाले यात्रियों को इस कार्ड के उपलब्ध होने से यात्रियों को यात्रा करने में असुविधा नहीं होगी।
Tags:
UP News