-इजराइल के साथ अमेरिका भी हमास से युद्ध के लिए तैयार
-अमेरिका ने समुद्र में उतारा युद्ध पोत
-इजराइली बार्डर पर अमेरिकी सेना तैनात कर दी गई
-युद्ध पोत एयर बेस व पन्नडुब्बी समेत अन्य युद्धक सिस्टम मौजूद
-हमास आतंकियों के खिलाफ उतरा अमेरिका
-अमेरिका के विदेश मंत्री भी आज इजराइल दौरे पर
-ब्रिटेन के विदेश मंत्री भी आज जायेंगे इजराइल
-इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध दोनों देशों के विदेश मंत्रियो का दौरा अहम
-इजराइल के युद्ध को लेकर इजराइल के राष्ट्रपति नेतन्याहू से बात करेगे
-इजराइल को हर संभव मदद के लिए तैयार ब्रिटेन और अमेरिका
इस्राइल में हमास के हमले में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले अमेरिका ने 14 नागरिकों की मौत की पुष्टि की थी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि आतंकवाद को लेकर हमें बिल्कुल स्पष्ट होना होगा। इसकी कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा इस्राइल के साथ खड़ा रहेगा।
इस्राइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा कि चेक गणराज्य के विदेश मंत्री ने हमसे मुलाकात की। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स ने उन परिवारों में से एक से मुलाकात की, जिन्हें आतंकवादियों ने 15 से अधिक घंटे तक अपने ही घर में बंधक बना रखा था। हम कल अमेरिकी सचिव ब्लिंकन की यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं।
हमास से लड़ने के लिए इस्राइल ने पक्ष और विपक्ष को मिलाकर बुधवार को एक आपातकालीन साझा सरकार का गठन किया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूर्व रक्षा मंत्री व मध्यमार्गी विपक्षी दल के नेता बेनी गैंट्ज के साथ बैठक में साझा सरकार बनाने पर सहमति जताई जो पूरी तरह से युद्ध पर ध्यान केंद्रित करेगी। गैंट्ज की नेशनल यूनिटी पार्टी की तरफ से जारी संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है। यह सरकार ऐसे समय में बनी है जबकि, हमास की सैन्य शाखा अल कासम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसके लड़ाके अभी इस्राइल के अंदर बने हुए हैं और लड़ाई जारी रखे हैं।
सबसे पहले खबर पाने के लिए WhatsApp पर हमारे चैनल को अभी फ़ॉलो करें:👇
Tags:
World News