संगम सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को आम जन तक पहुंचा दिया जाए तो कोई व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील व संकल्पबद्ध है। 

तारामंडल क्षेत्र में संगम सुपर स्पेशियलिटी आई हास्पिटल का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। जो पात्र नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष तथा विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी को बेहतर उपचार की सुविधा मिल रही है।

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर स्वास्थ्य का नया हब बन चुका है। छह वर्ष पहले बीआरडी मेडिकल कालेज बीमार था। आज वहां सुपर स्पेशियलिटी शुरू होने के साथ अनेक संभावनाएं बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स का उद्घाटन कर चुके हैं। प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कालेज थे। आज सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज बन चुके हैं या बन रहे हैं। तराई, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गोरखपुर पर निर्भर हैं, इसलिए यहां ऐसे केंद्र की स्थापना करने की जरूरत है जो उनकी जरूरतें पूरी कर सके। इसमें निजी क्षेत्र का भी योगदान हो। इसमें सरकार व निजी क्षेत्र दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिसके पास आंखें नहीं उसके लिए सब व्यर्थ है। पहले 40 वर्ष के बाद महिलाओं की आंखें खराब हो जाती थीं, क्योंकि वे चूल्हे पर खाना बनाती थीं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने सभी को गैस सिलेंडर उपलब्ध करा दिया है। 

श्री योगी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हम जितने जागरूक होंगे, उतने लंबे समय तक समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे। आँखों को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर वाई सिंह द्वारा जनहित में किए जा रहे निःशुल्क आँख निरीक्षण शिविर की प्रशंसा किया और उन्हें इसी तरह समाज सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया ।

संगम सुपर स्पेशियलिटी आई हास्पिटल के संचालक डा. वाई सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैंने पूरा प्रयास किया कि हमारे अस्पताल से धन अभाव के कारण कोई भी मरीज निराश नहीं जायेगा। गरीब और निसहाय मरीजों का निशुल्क इलाज़ किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि अक्सर सुविधा के अभाव में पूर्वांचल के लोग अपने मरीजों को लेकर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के लिए जाते हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए संगम सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की शुरुआत हुई है जिसमें मरीज के मोतियाबिंद, रेटिना, कॉर्निया, ग्लूकोमा एवं नेत्र से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि वो मरीज जो कि अपने इलाज के लिए दिल्ली चेन्नई मुंबई जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं और जिन्हे ऐसा लगता है कि यहां उनके स्तर की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए हमने उच्च स्तर का अस्पताल बनवाया है जिसका आज उद्घाटन हुआ है। यह अस्पताल सामान्य दरों पर कारपोरेट स्तर की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक नवीन पांडेय ने किया। इस अवसर पर महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, डा. विमलेश पासवान,अलका सिंह व मानवेंद्र सिंह,आशुतोष सिंह, डॉक्टर डी के सिंह,डॉक्टर शिव शंकर शाही,डॉक्टर जे पी जायसवाल, डॉक्टर सी एम सिन्हा, ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह, युधिष्ठिर सिंह,राजेश गुप्ता, सतेंद्र सिंह, विश्व जितांशु सिंह, अच्छुतानन्द शाही तथा सहित तमाम गणमान्य उपस्थित थे।
और नया पुराने