भारतीय अपना समाज पार्टी एनआरआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को गोरखपुर एयरपोर्ट पर दी गई विदाई

गोरखपुर। आज दिनांक 26 अक्टूबर को भारतीय अपना समाज पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित गोरखपुर एयरपोर्ट पर एनआरआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानंद पांडेय को सिंगापुर रवाना होते समय विदाई दी।

 इस अवसर पर राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि भारतीय अपना समाज पार्टी का कारवां देश के बाहर भी तेजी से बढ़ रहा है। हमारी विचारधारा और समाज के हर जाति, धर्म और वर्ग को साथ लेकर चलने के सिद्धांतों के कारण विश्व के कोने कोने में रह रहे भारतीय लोग हमारी पार्टी से तन मन और धन से जुड़ रहे हैं।

एनआरआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानंद पांडेय को गोरखपुर एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ, शाल और सम्मान पत्र देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर एनआरआई रामानंद पांडेय ने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त इस अभूतपूर्व सम्मान को पाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा भारतीय अपना समाज पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाने में सिंगापुर में रहकर निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनीश कुमार मिश्रा, मंडल महासचिव राजकुमार गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष इंदुधर पांडेय सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
और नया पुराने