गोरखपुर में बिगड़ैल हाथी के हमले से दो लोग घायल

गोरखपुर। एम्स इलाके के कुसम्ही जंगल स्थित विनोद वन में रखी गई हाथी एक बार फिर से बिदक गई। शुक्रवार की सुबह जिस महावत के देख रेख में हाथी वन में रखी गई थी उसी पर हमलावर हो गयी। हाथी के पटकने से बड़हलगंज थाना क्षेत्र के साऊखोर बैदौली निवासी महावत इस्तिकार अहमद उर्फ मंगू 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि महावत के दूसरे साथी मुस्तफा को हल्की चोटें आई है। 

घायल मंगू को एंबुलेंस 108 से बीआरडी मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। जिसके बाए कंधे की हड्डी टूट गई है वही दाहिने आंख पर भी चोट लगा है। वन विभाग के रेंजर एवं दरोगा घायल महावत का इलाज करा रहे है। वहीं हाथी की दहशत से घंटो कसया मार्ग के आवागमन को भी रोक दिया गया था।
और नया पुराने