सोशल मीडिया के पत्रकारों को मिले सरकारी विज्ञापन एवं मान्यता- सरदार दिलावर सिंह

गोरखपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से सोशल मीडिया के पत्रकारों को मान्यता देने एवं विज्ञापन प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जबकि प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया की सूचनाओं पर निर्भर हो गया है ऐसे में सोशल मीडिया के समक्ष पत्रकारिता एक चुनौती हो गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूट्यूब के पत्रकारों को विज्ञापन के साथ पत्रकारों को मिलने वाली है हर सुविधाएं देने की मांग की है।    

       श्री सिंह गोरखपुर के अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर रहे थे उन्होंने। आगे कहा कि सोशल मीडिया आमजन के जीवन का एक आवश्यक अंग हो गया है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया के पत्रकारों एवं यूट्यूब चैनलों के कर्मचारियों को पत्रकारों की भांति सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्रेस वार्ता में संगठन के गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश चंद्र शुक्ला भी साथ में थे।
और नया पुराने