पर्यटन भवन कलेक्ट कार्यालय में माल्यार्पण, विचार साझा और कर्मचारियों को सम्मानित किया-
गोरखपुर। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को जिला अधिकारी दीपक मीणा ने पर्यटन भवन कलेक्ट कार्यालय में झंडा फहराया । इसके उपरांत उन्होंने गांधी और शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन व विचारों पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी ने अपने आदर्शों और कार्यों से न केवल देश को दिशा दी, बल्कि आज भी हमें सच्चे नेतृत्व और सेवा की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा, सेवा और सादगी ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव है। इन मूल्यों को अपनाकर ही हम अपने समाज और देश को मजबूत बना सकते हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को गांधी और शास्त्री के आदर्शों को अपने कार्य में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह केवल श्रद्धांजलि का दिन नहीं है, बल्कि उनके जीवन मूल्य अपनाने और उन्हें जीवन में उतारने का अवसर है। कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों को गिफ्ट वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्र, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा, एसीएम द्वितीय राजीव कुमार सहित अन्य राजपत्रिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने गांधी और शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस प्रकार पर्यटन भवन कलेक्ट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम ने गांधी और शास्त्री के आदर्शों को याद करने तथा उन्हें अपनाने की एक प्रेरणादायी छवि प्रस्तुत की। गांधी-शास्त्री जयंती केवल एक स्मरणोत्सव नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करती है और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देती है।