पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन : एडीजी जोन, डीआईजी रेंज व एसएसपी गोरखपुर ने दी श्रद्धांजलि:-



                                  ग्राम स्वराज्य (हिन्दी दैनिक)

गोरखपुर। कर्तव्यपथ पर प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिस शहीदों की स्मृति में मंगलवार को पुलिस लाइन, गोरखपुर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह एवं शोक परेड का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी/रेंज डॉ. एस. चन्नप्पा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर सहित सभी राजपत्रित अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। शोक परेड के दौरान उपस्थित अधिकारियों व जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस बैंड द्वारा बजाई गई शोक धुन से पूरा परिसर भावनाओं से भर उठा।

एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस कर्तव्य, अनुशासन और बलिदान की प्रेरणा का प्रतीक है। यह दिन हमें उन अमर वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। लद्दाख के हॉट स्प्रिंग की घटना पुलिस बल के साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।

कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एसपी नार्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी रेलवे लक्ष्मी नारायण मिश्रा, एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार, एसपी अपराध सुधीर जायसवाल, एसपी ट्रैफिक राजकुमार, एसपी निहारिका त्यागी, एसपी अनिल कुमार, एसपी रचना मिश्रा समेत सभी सीओ और निरीक्षकगण मौजूद रहे।

 गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय गश्ती दल पर किये गये हमले में उप पुलिस अधीक्षक करम सिंह सहित 10 जवान शहीद हुए थे। इन्हीं वीर सपूतों की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
और नया पुराने