मुख्यमंत्री बोले – सोशल मीडिया पर बढ़ाई जाए चौकसी, संवेदनशील मामलों में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचें:-
लखनऊ। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्योहारों और संवेदनशील मौकों पर सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चौकसी बढ़ाई जाये। उन्होंने कहा कि फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाली अफवाह या फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।
सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल व डिजिटल मीडिया के जरिए घटनाओं के सही तथ्य समय पर जनता तक पहुंचाए जाएं, ताकि अफवाहों को जगह न मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से भड़काने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर विशेष नजर रखी जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। संवेदनशील मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों को स्वयं नेतृत्व करते हुए स्थिति को नियंत्रित करना होगा।