देवरिया। थाना रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित रामनगर टोला में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक निजी विद्यालय परिसर में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है। वे विद्यालय में ही निवास करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनंजय पाल शुक्रवार रात भोजन के बाद विद्यालय परिसर में बने कमरे में सोए थे। शनिवार सुबह जब लोग पहुंचे तो उनका शव बिस्तर पर रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। सिर पर व गले में धारदार वस्तु से चोट के गहरे निशान हैं, जिससे उनकी हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे। उनके साथ स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम, स्वॉट और सर्विलांस यूनिट ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य संकलन शुरू किया। जांच के दौरान विद्यालय परिसर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की गई, जिसे अहम साक्ष्य माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी विशेष रंजिश की जानकारी सामने नहीं आई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही घटना के खुलासे का दावा भी किया जा रहा है। घटना से ग्रामीणों में गहरा शोक और क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और सहयोग की अपेक्षा जताई है।