पहलगाम के लिये रवाना हुईं NIA की टीमें, PM मोदी और अजीत डोभाल के बीच अहम मीटिंग शुरू:-

     
           ग्राम स्वराज्य (हिन्दी दैनिक) 


दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया, इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौट आये हैं। कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहे हैं। 

 पर्यटकों की हत्या के विरोध में कश्मीर और जम्मू में पूर्ण बंद आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू किया जायेगा। NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो रही है। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचेगी। आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह और जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष तारिक कर्रा से बातचीत हुई है। स्थिति को लेकर अपडेट मिला, पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए, सरकार को हमारा पूरा समर्थन है। 


और नया पुराने