वन विभाग की टीम ने धानी चौराहे पर अल्टो कार में लदी अवैध सागौन की लकड़ी पकड़ा:-



         ग्राम स्वराज्य (हिन्दी दैनिक) 

धानी बाजार:- जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज अन्तर्गत धानी बाजार के चौराहे के पास वन विभाग की टीम ने अल्टो कार पर लदी अवैध सागौन की लकड़ी पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन्दनगर की तरफ़ से धानी बाजार की तरफ़ कार में लदी सागौन की कीमती लकड़ी तेजी से आ रहा था। 
 
वन विभाग की टीम ने भी धानी बाजार के चौराहे के पास वन विभाग की टीम ने अल्टो कार पर लदा पांच बोटा अवैध सागौन की कीमती लकड़ी पकड़ लिया। वहीं वन विभाग की टीम को देख चालक मौके से फरार हो गया है। लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे मे लेकर कार्यवाही में जुटी है।
और नया पुराने