पुलिस के निगरानी में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

          
               ग्राम स्वराज्य (हिन्दी दैनिक) 

हर हर महादेव के नारे से गूंजायमान हुआ शिवालय

महराजगंज:- श्रावण मास में शिव भक्तों के जलाभिषेक शान्ति करने में कोई असुविधा न हो इस बात को लेकर शासन प्रशासन के अलावा पुलिस भी काफ़ी सक्रिय रही और शान्ति पूर्वक शिवालयों में जलाभिषेक हुआ है। वहीं श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को भी शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। जनपद के प्रसिद्ध शिव मन्दिर पंचमुखी इटहिया, गोपालपुर में स्थित महादेव मंदिर, धानी बाजार में स्थित कांक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर, बउरहवा बाबा शिव मन्दिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी थी। तो शिव भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस महकमे की खास व्यवस्था किया है।


 एसपी के निर्देश पर जनपद के सभी शिवालयों में जहां शिव भक्तों की भारी भीड़ थी वहां भारी पुलिस बल तैनात मिली पुरुष एवं महिला आरक्षी भी अपने जिम्मेदारियों पर मुस्तैद दिखे और पंक्तिबद्ध कराकर शिव भक्तों के जलाभिषेक की व्यवस्था पुलिस महकमा ने किया है। इसके अलावा उपद्रवियों पर भी खास निगरानी के लिए जनपद की पुलिस और पीएसी भी मौजूद रही। तथा सीसीटीवी कैमरे से भी भारी भीड़ की निगरानी पुलिस कर रही थी। 


धानी में स्थित कांक्षेश्वर नाथ मन्दिर पर चौकी प्रभारी धानी विवेक सिंह, हेडकांस्टेबल अनूप तिवारी सहित अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने भारी भीड़ के बीच खड़ा होकर शिव भक्तो को पंक्ति बद्ध करके जलाभिषेक कराया। तो अन्य शिवालयों में भी पुलिस महकमा शिवभक्तों के भारी भीड़ को नियंत्रित करके जलाभिषेक कराया।
और नया पुराने