बस्ती। मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से ट्रेन में लगी आग।
आग लगने से ट्रेन चालक ने लगाई ब्रेक,कूद कर बचाई अपनी जान, मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से रेल यातायात काफी देर तक रहा बाधित।
लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेन का यातायात रहा बाधित।
गाड़ी पर पेड़ गिरने से विधुत तार भी धू धूकर जलने लगा, जिसके चलते ग्वालियर बरौनी, इंटरसिटी, बंदे भारत सहित अन्य ट्रेनें रही बाधित।
यह मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एडवांस सिगनल के पास पोल संख्या 554/33 से 37 के बीच की है घटना।