मुंबई में टीम इंडिया के विजय परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आ रही है। हमने इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हमने एमसीसीए, एमसीए और बीसीसीआई से लोगों की जांच और तलाशी के लिए कुछ इंतजाम करने के लिए चर्चा की है... यातायात के लिए हमने डायवर्जन किए हैं, जिसके लिए पहले ही अधिसूचना दे दी गई है..."