MrJazsohanisharma

PM Kisan Yojana: इस दिन आएगा 16वीं किस्त का पैसा, पर उसके पहले यह काम भी करना जरूरी

PM KISAN YOJANA : भारत सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मजबूत करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें एक खास योजना है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana) है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाते हैं। यह 6000 रुपये हर 4 महीने में 2000 रुपये की क़िस्त के रूप में दिए जाते हैं। सरकार अभी तक किसानों को PM Kisan Yojana की 15 क़िस्त दे चुकी है और अब उन्हें 16वीं किस्त का इंतजार है।

हालांकि अभी सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 16 किस्त देने की तारीख के बारे में नहीं बताया है। पर पिछली जो किस्तें दी गई हैं उनकी तारीख के अनुसार माना जा रहा है कि अगली क़िस्त मार्च महीने में जारी की जा सकती है। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-केवाईसी कराना जरूरी है और इसके लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद ‘फॉर्मर कॉर्नर’ पर क्लिक और इसमें ई-केवाईसी का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी बॉक्स में ओटीपी पाना होगा। इसके बाद गेट ओटीपी का ऑप्शन पर क्लिक करें और ओटीपी को सबमिट कर दें। इस तरह आपकी ई-केवाईसी पूरी जाएगी।

और नया पुराने