हालांकि अभी सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 16 किस्त देने की तारीख के बारे में नहीं बताया है। पर पिछली जो किस्तें दी गई हैं उनकी तारीख के अनुसार माना जा रहा है कि अगली क़िस्त मार्च महीने में जारी की जा सकती है। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-केवाईसी कराना जरूरी है और इसके लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद ‘फॉर्मर कॉर्नर’ पर क्लिक और इसमें ई-केवाईसी का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी बॉक्स में ओटीपी पाना होगा। इसके बाद गेट ओटीपी का ऑप्शन पर क्लिक करें और ओटीपी को सबमिट कर दें। इस तरह आपकी ई-केवाईसी पूरी जाएगी।