डंफर ओभरटेक करने में स्कूली बस पलटने से दो की हुई मौत, दर्जनों बच्चे घायल

ग्राम स्वराज्य समाचार


गोरखपुर। सिकरीगंज में शुक्रवार की सुबह स्कूली बस सड़क के किनारे पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उधर, बच्चों के परिवारीजनों ने दुर्घटना को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूल के शिक्षक व अन्य कर्मी दुर्घटना के बाद स्कूल छोड़कर भाग गए।

प्राप्त समाचार के अनुसार  यूएस सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चे बस से पढ़ने जाते हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल से 100 मीटर पहले एक डंपर को ओवरटेक करते समय सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटनास्थल के बगल में अपने मकान का निर्माण करा रहे आकाश जायसवाल ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। उधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी स्कूल छोड़कर भाग गए। जबकि बस चालक रोडवेज से रिटायर था वह स्कूली बस चला रहा था । दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने स्कूल के सामने ही सड़क जाम कर दिया। एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार सहित कई थानो की पुलिस फोर्स मौजूद रही। 

और नया पुराने