सक्रिय WD के कारण आज सुबह से गुजरात, दक्षिण राजस्थान सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में रुक रूककर कही हल्की कही भारी बारिश हो रही है। कई जगह भारी बारिश के साथ तगड़ी ओलावृष्टि भी हुई है।
बारिश के मौसम से बढ़ी ठंडक ने बाड़मेर में अधिकतम तापमान के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाड़मेर में आज के इतिहास का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। आज बाड़मेर का अधिकतम तापमान 17.9℃ रिकॉर्ड हुआ है। पिछला रिकॉर्ड 20.5℃ का अधिकतम तापमान 23/22/2010 को दर्ज किया गया था।
कल का मौसम पूर्वानुमान:
कल जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश औऱ उत्तराखंड में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश/बर्फ़बारी की गतिविधियां होगी। हालांकि बारिश की गतिविधियां इन राज्यो के निचले इलाकों में कम सक्रिय रहेगी, वहां बूंदाबादी/हल्की बारिश की ही उम्मीद है।
पंजाब:
राज्य के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, , कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, मलेरकोटला, संगरूर, पटियाला, मोहाली औऱ चंडीगढ़ में बादलवाही के बीच गरज़ के साथ बूंदाबांदी/हल्की बारिश होने की संभावना है। कही-2 तेज़ बौछारे व ओले भी गिरने की उम्मीद है।
तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, बरनाला, मानसा, भटिंडा, मुक्तसर व फाजिल्का में बादलवाही के बीच कही-2 बूंदाबांदी/हल्की फुल्की बौछारे गिर सकती है।
हरियाणा & दिल्ली:
राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल व मेवात जिले में बादलवाही के बीच गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे व साथ मे हल्की ओलावृष्टि भी होने की उम्मीद है।
कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, सोनीपत व झज्जर जिले में बादलवाही के बीच हल्की बारिश/बूंदाबांदी होगी। कही-2 तेज़ बौछारे + हल्की ओलावृष्टि भी गिर सकती है।
राजस्थान:
राज्य के श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर जिले में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां सम्भव है। कुछ जगह तेज़ बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
बीकानेर: पश्चिमी नागोर, जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, सांचोर, जालौर, सिरोही, पाली जिले में गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।
अलवर: भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, जयपुर, पुर्वी नागोर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी औऱ सवाई माधोपुर जिले में तेज़ मेघगर्जन के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ साथ भारी ओलावृष्टि भी होगी।
मध्यप्रदेश:
राज्य के इंदौर, निमाड़, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर औऱ चंबल संभाग के जिलो में तेज़ मेघगर्जन के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ साथ भारी ओलावृष्टि भी होगी।
सागर व जबलपुर संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।
रीवा व शहडोल संभाग के जिलो में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जाएगी।
उत्तरप्रदेश:
राज्य के आगरा, अलीगढ़ व झाँसी संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे व साथ मे हल्की ओलावृष्टि भी होने की उम्मीद है।
सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, बरेली, कानपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी व मिर्ज़ापुर सम्भाग के जिलो में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
पीछे से आ रहे नए सक्रिय WD का प्रभाव 30 नवम्बर की जगह परसो से ही शुरू हो सकता है। जिसके कारण 28, 29, 30 को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध, बुंदेलखंड सहित उत्तर-पुर्वी राजस्थान में बारिश/ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी जाने की संभावना है।
मध्यप्रदेश, पुर्वी राजस्थान, बुंदेलखंड में 30 Nov से बारिश का नया दौर शुरू होगा।
Tags:
National News