नकाबपोश बदमाशो ने मिनी बैंक लूटा, बैग में रखे ढाई लाख ले उड़े

औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव जिताका में मंगलवार की सुबह पंजाब नेशनल बैंक की मिनी शाखा से बाइकर्स नकाबपोश बदमाश हथियारों के बल पर बैंक मित्र से ढाई लाख रुपए की नगदी से भरा थैला छीनकर ले गए। 

दिन दहाड़े लूट की वारदात से पुलिस में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी व एएसपी अनुकृति शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

बताया जाता है की जैसे ही बैंक मित्र ने बैंक खोला तो तभी दो बाईकों पर पांच बदमाश आए और गोली मारने की धमकी देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया।एक बदमाश हेलमेट पहन बाइक पर खड़ा रहा जबकि अन्य बदमाश बैंक के अंदर घुसे रहे।
और नया पुराने